पांवटा साहिब में बॉडी बिल्डिंग में एशिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सलेक्शन शुरू हो रहे हैं। 21 और 22 मई को चलने वाले सलेक्शन कैम्प का आयोजन इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन की ओर से किया गया है।
इस माह आयोजन को सफल बनाने के लिए शेप्अप फिटनेस सैंटर भी अहम भूमिका अदा कर रहा है। बता दें कि समूचे देश से 300 से अधिक लड़के लड़कियां बॉडीबिल्डर भाग लेंगे। चयनित प्रतिभागी भविष्य में होने वाली एशियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता में पदम श्री प्रेम सिंह डेगरा जो 8 बार वर्ल्ड चैंपियन 9 बार एशियन इतनी ही बार नेशनल चैंपियन रहे जैसा व्यक्तित्व मौजूद रहा उन्होंने आज के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सप्लीमेंट और के वार्ड के बिलकुल खिलाफ है उन्होंने कहा कि अगर आप अपने घर में पढ़ने वाला पौष्टिक आहार लेते हैं वह भी एक अच्छी बॉडी को बुलाने के लिए काफी है और प्रोटीन से अक्सर किडनी फेलियर हार्ट अटैक और कई मेंटली स्ट्रेस जैसी बीमारियां उत्पन्न होती है।
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में समूचे देश के बॉडीबिल्डर जुट रहे हैं। यहां इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन ने सिलेक्शन ट्रायल आयोजित किए हैं। यहां से चुने गए बॉडीबिल्डर भविष्य में एशियन एंड वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए देश के हर राज्य से चयनित लड़के लड़कियां बॉडीबिल्डर पांवटा साहिब पहुंच रहे हैं।
बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों का अनुमान है कि यह देश भर से 300 बॉडीबिल्डर पहुंचेंगे। ऐसे में यहां विश्वस्तरीय भारतीय बॉडी बिल्डरों का चयन संभव हो सकेगा।
बताते चलें कि पांवटा साहिब क्षेत्र में इस स्तर का आयोजन पहली बार हो रहा है। यहां कई संस्थाएं इस आयोजन में सहयोग कर रही है। फेडरेशन का कहना है कि छोटी जगहों पर बॉडी बिल्डिंग के बड़े आयोजन करवाने से यहां भी बॉडीबिल्डिंग खेल के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ेगा। इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव हिरल सेठ ने बताया कि यहां से चाइना एथलीट मालद्वीप में 15 से 21 जुलाई को होने वाली एशियन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।