जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि प्रदेश की जनता रिवाज नही निज़ाम बदलने को तैयार है। हरप्रीत रतन पांवटा साहिब की अमरकोट पंचायत के संतोखपुर में ग्रामीणों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पांवटा साहिब की जनता भाई भतीजावाद के राज में उपेक्षा की शिकार है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपने को रेवड़ियां बांटने में व्यस्त हैं। जबकि जनता बुरी तरह से त्रस्त है।
उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर और स्थानीय भाजपा नेता बार बार रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं लेकिन वे जनता के मन को नहीं भांप पा रहे हैं जोकि रिवाज बदलने की जगह निज़ाम बदलने का मन बना चुकी है।
वहीं इस मौके पर दिग्गज मुस्लिम नेता शमशेर काशमी ने कहा कि पांवटा साहिब की जनता पुराने चेहरों को नकार चुकी है। कांग्रेस हाईकमान को नए चेहरों पर विचार करना चाहिए। पुराने चेहरों पर परिणाम भी पुराने रहेंगे। नए परिणामों को हासिल करने के लिए नए प्रयास होने चाहिए।
इस मौके पर पंचायत प्रधान वसीम मालिक, उप प्रधान शबीर अली, पूर्व बीडीसी सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू, पूर्व ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल सिंह, सरदार गुलजार सिंह, सतविंदर सिंह बिट्टू ने भी अपने संबोधन में एकजुट हो कर भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने की बात कही।
इस मौके पर उपप्रधान जोगिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह बीडीसी सदस्य, सतनाम सिंह वार्ड मेंबर, युवा कांग्रेस के जिला सचिव इकबाल सिंह, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष हरजीत सिंह, कर्म सिंह, प्रीतकमल सिंह, चरण सिंह, जीवन सिंह, अमरजीत सिंह, अजीत सिंह, अमरजीत सिंह फौजी, मेजर सिंह, माशूक अली, प्रकाश सिंह, रणजीत सिंह, गुलाब सिंह, गुलजार सिंह, हरदीप सिंह, निलंबर वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।