(विजय ठाकुर) उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मानपुरा पुल से फौजी कालोनी सरसा नदी तक सड़क और डंगे का निर्माण 1.25 करोड़ से होगा। उन्होंने गांव हरीपुर संढोली तक सीवरेज लाइन के लिए 50 लाख देने की घोषणा भी की।
चक्का रोड से पीस गोल्डन वेली स्कूल से होते हुए कंटेनर डिपो पार्किंग मलपुर तक सड़क की सोलिंग, मेटलिंग और टारिंग होगी। इस पर साठ लाख खर्च होंगे, इससे उद्यमियों और स्थानीय लोगों को फायदा होगा। मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को दून विधानसभा क्षेत्र के दासोवाला में एक करोड़ 40 लाख से बनने वाले पुल के शिलान्यास के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस पुल के निर्माण के लिए 65 लाख और प्रदान करने की घोषणा की। पुल का निर्माण बद्दी – बरोटीवाला – नालागढ़ विकास प्राधिकरण करेगा। पुल से क्षेत्र के दासोमाजरा, खासखोल, बेरियां, कुडुवाल, चुनड़ी, मलपुर, ब्राह्मणा बस्ती, माजरी, निचली मलपुर और भुड आदि करीब एक दर्जन गांवों की लगभग 6 हजार लोग लाभान्वित होंगे।
उद्योग मंत्री ने इस पुल को 30 जुलाई तक निर्मित करने के निर्देश दिए। उचित मूल्य की दुकान खोलने का मामला खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री से उठाया जाएगा। रोजगार कार्यालय में अधिकारी की तैनाती कर दी है तथा भवन मिलते ही यहां अधिकारी बैठना शुरू कर देगा। सरकार ने दून विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सैद्धांतिक रूप से 25 करोड़ और स्वीकृत किए हैं। क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 6 करोड़ 45 लाख उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
यह घोषणाएं कीं
बद्दी नप में 75 लाख की पेयजल योजना
चार वर्षाशालिका के निर्माण को 50 लाख
चार पार्कों के निर्माण को 1.35 करोड़, अंकावाली में बनेगा कलवर्ट
गुजरांवाली गांव के लिए 35 लाख
भीषमा मार्ग के निर्माण को 50 लाख
खासखोल तथा उपरली भुड तक पक्का होगा मार्ग
दासोमाजरा में खुलेगी उचित मूल्य की दुकान
प्राधिकरण को दी नई जिंदगी
उद्योग मंत्री ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के संबंध में लोगों की यह सोच बन गई थी कि यह प्राधिकरण उद्योगपतियों को नोटिस जारी करने और इकट्ठा करने की एजेंसी बन गया है। वर्तमान सरकार ने सत्ता संभालते ही इस प्राधिकरण को पुनर्जीवित किया और इसे विकास प्रदाता प्राधिकरण बनाया। कहा कि वर्तमान सरकार के दिशानिर्देशों पर अब यह प्राधिकरण दून एवं नालागढ़ विस क्षेत्रों में आधारभूत विकास कार्यों पर 200 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर चुका है।
कांग्रेस ने करवाया विकास : रामकुमार
दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में बद्दी-बरोटीवाला- नालागढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। नप बद्दी के अध्यक्ष मदन चौधरी तथा जिप सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार रखे। पंचायत मलपुर के प्रधान पोला राम चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। दून युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।