पांवटा साहिब में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में दरारें आ गई तो कहीं पीने उठ गई तो कहीं दीवारें ढह गई पैसे में तहसीलदार पांवटा साहिब ने परिवारों में राहत राशि भी बांटी है।
बता दें कि प्रधान डोबरी सलवाला ने दूरभाष से प्रशासन को सूचित किया कि वर्षा के कारण रामलाल पुत्र संत राम के रियायशी मकान की दीवार गिर गई अनुमानित नुकसान लगभग 5000/- आंका गया है
दूसरी कंप्लेंट धर्मपाल पुत्र तरसेम लाल निवासी गोंदपुर में दूरभाष के माध्यम से सूचित किया कि अत्यधिक वर्षा के कारण उसकी गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है जिसमें घास काटने की मशीन भी क्षतिग्रस्त हुई है तथा पशुधन का कोई नुकसान नहीं है जिसका अनुमानित नुकसान लगभग दस हजार रुपए आंका गया है।
पोंटा साहिब में आफत की बारिश पांवटा साहिब में लगातार हो रही बरसात के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इस दौरान पांवटा साहिब के कई वार्डों और पंचायतों में पानी भरने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है।
नहीं इस बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि सभी जगहों पर प्रशासन की नजर है जहां भी जिस तरह की जरूरत लोगों को राहत के लिए जरूरी होगी वह दी जाएगी फिलहाल राहत के तौर पर दो परिवारों को प्रशासन ने राहत राशि प्रदान की है।