पांवटा साहिब में विद्युत संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान और विद्युत बोर्ड कर्मचारी पेंशन धारकों को चार दिन बाद भी पेंशन व वेतन न देने के विरोध में भोजन अवकाश के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी व विद्युत पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन पांवटा और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन और ज्वाइंट फ्रंट के माध्यम से प्रबंधक के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान बोर्ड में स्थाई एमडी डॉक्टर हरिकेश मीना का के पुतले का जनाजा निकाल उनका पुतला फूंका। इस दौरान यूनियन के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष भगवानदास और उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा बोर्ड प्रबंधन निदेशक डॉक्टर हरिकेश मीना की कार्यप्रणाली को प्रबंधक के परिणाम स्वरुप 52 साल के इतिहास में पहली बार बिजली बोर्ड के कमाऊ विभाग के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।
इस दौरान विरोध सभा को संबोधित करते हुए बताया है और मांग की है कि जब तक वेतन पेंशन जारी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। जबकि 6 जनवरी के बाद संयुक्त मोर्चा अगला निर्णय व संघर्ष की रूपरेखा तैयार करेगा कर्मचारियों ने इस धरने के माध्यम से सरकार से कर्मचारियों के वेतन और जल्दी जारी करने और बोर्ड प्रबंधन स्थाई नियुक्ति कर करने और में हरिकेश मीना को तुरंत प्रभाव से हटाने की और पुरानी पेंशन बहाल करने के आदेश शीघ्र जारी करने की जोरदार मांग उठाई गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों की मांगों को जल्दी से जल्दी ना माना गया तो विरोध प्रदर्शन उग्र रूप धारण करेगा जिसमें कर्मचारी अपने परिवार सहित सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। जिसके लिए स्वयं प्रदेश सरकार और बोर्ड प्रबंधन उत्तरदाई होंगे।