पांवटा साहिब में रविवार को मरम्मत कार्य के चलते विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड उपमंडल पांवटा साहिब मुकेश सिंह ने बताया कि कल यानि रविवार को पांवटा साहिब का सब स्टेशन 11केवी फीडर मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा।
रविवार को बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक, गोविंदघाट, कृपालशिला, शमशेरपूर, बैंक कॉलोनी, वाई प्वायंट, बांगरण चौक, एकता कॉलोनी, नियर भाटिया पैलेस, नियर पाल गेस्ट हाउस और मोगिनंद में भी विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।