पांवटा साहिब के बिजली बोर्ड के एस डी ओ अंकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जरूरी मरम्मत कार्य के चलते पट्टी नत्था सिंह रामपुर घाट बरोटीवाला में 4 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक और 6 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बिजली का कट रहेगा
6 जनवरी को सुबह 10: 30 से लेकर 11:30 बजे तक रामपुर घाट आईआईएम रोड और देवी नगर में बिजली का कट रहेगा
8 जनवरी को सुबह 9: 00 से लेकर 10:00 बजे तक रामपुर घाट आईआईएम रोड और देवी नगर में बिजली का कट रहेगा
8 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक शुभ खेड़ा पहाड़ी कॉलोनी
रामपुर घाट देवी नगर सूर्या कॉलोनी पावटा साहिब कृपालशिला विश्वकर्मा चौक गुर्जर कॉलोनी बाता मंडी जामनी वाला कुंडीयो मैं बिजली का कट रहेगा
वही 10 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक शुभ खेड़ा पहाड़ी कॉलोनी सूर्य कॉलोनी पांवटा साहिब कृपालशिला विश्वकर्मा चौक पर बिजली का कट रहेगा
बिजली बोर्ड के एसडीओ अंकुर ने कहा कि जरूरी मरम्मत कार्य के चलते ही यह बिजली का कट किया जा रहा है उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है