मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा स्थित सैनिक स्कूल से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) की परीक्षा में इस वर्ष 15 बच्चों के चयनित होने पर बधाई दी है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिये यह गौरव की बात है कि अकेले इस सैनिक स्कूल से 15 बच्चों का चयन हुआ है और स्कूल का आज तक अखिल भारतीय स्तर पर एनडीए में कैडेटों का योगदान दूसरे नम्बर पर रहा है। उन्होंने कहा कि ये कैडेट आने वाले समय में देश की सीमाओं की रक्षा के लिये तैनात होंगे और विभिन्न मोर्चों पर अपने शौर्य का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश के लिये गौरव अर्जित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिये बच्चों को शुभकामनाएं, उनके अभिभावकों और स्कूल के प्रधानाचार्य गु्रप कैप्टन ए.के. पॉल व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक असाधारण उपलब्धि है जो आप सभी के मिले-जुले प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने स्कूल प्रशासन से भविष्य में भी अपनी इस प्रतिष्ठा को कायम रखने की अपील की।
शिक्षा सचिव श्री अरूण शर्मा ने भी एनडीए में चयनित बच्चों, उनके अभिभावकों तथा स्कूल प्रशासन को बधाई दी है।
140वें एनडीए कोर्स में चयनित कैडेट्स की सूची में बिलासपुर के सूर्यांश ठाकुर व अभिषेक चन्देल, बिहार के हरीदास कुमार, कांगड़ा के हर्ष शर्मा तथा अंशुल ठाकुर, बिलासपुर के नितिन शर्मा तथा हिमनीष, मण्डी के अमन, हमीरपुर के ऋषभ अग्निहोत्री, कांगड़ा के कशिश गुलेरिया, सिरमौर के ऋतिक, हमीरपुर के अंशुमन व अनीष कुमार, कुल्लू के तेजिन रपिंग्बा तथा नई दिल्ली के अनूप कुमार शामिल हैं।