( जसवीर सिंह हंस ) आज सुबह कोलर में रीना पुत्री दर्शन जिसकी शादी रामपुर भारापुर निवासी तपेंदर के साथ हुई थी को उसके मायके वालो ने पीट पीट कर मार डाला | जिसके बाद घरवालो ने आनन-फानन में लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रोंगटे खड़े कर देने वाली बात यह है कि मृतक रीना के अपने ही इस गुनाह में शामिल थे। मृतक रीना की हत्या करने के बाद शव को जला दिया गया। मामले की सुचना मिलने पर डी एस पी प्रमोद चौहान मोके पर गये व अब माजरा पुलिस स्टेशन पहुच कर बयान दर्ज कर रहे थे व मामले की जाँच में जुटे थे |
मामले में पुलिस ने हत्या अव सबूत मिटाने का का मामला दर्ज कर लिया है आई पी सी की धारा 302 , 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है | अब पुलिस मृतक रीना के घर वालों की गिरफ्तारियां भी कर सकती है जिन्होंने मृतक रीना की हत्या कर साक्ष्य मिटाए। लगभग दर्जन भर गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस के पास पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी नहीं है। अधिकतर लोगों ने इसी बात को माना है कि मृतक रीना का ही अंतिम संस्कार हुआ है | सबसे अहम बात यह भी है कि पुलिस के पास यह भी कोई साक्ष्य नहीं है कि मरने वाली महिला रीना ही थी। डीएनए की रिपोर्ट आने में समय लगेगा। इस मामले में फोरंसिक एक्सपर्ट को बुलाने की तेयारी कर रही है | इस मामले की पुष्टि खुद डी एस पी प्रमोद चौहान ने की है।