बजाज फाइनेंस कंपनी के पांवटा कार्यालय में एक ग्राहक ने कंपनी कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना दिया। करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका। पुलिस ने हंगामा करने वाले युवक को हिरासत में लिया है।फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में एक ग्राहक युवक ने पहले हंगामा मचाया और कार्यालय के बाहर ताला जड़ दिया। बाद में पुलिस ने ताला खुलवाया और बंधक बनाए लोगो को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार एक स्थानीय उपभोक्ता ने 6 माह पहले ही बजाज फाइनेंस कंपनी से 31 हजार रुपये की कीमत का एक मोबाइल फाइनेंस करवाया था, जो अब खराब हो गया है। युवक ने कंपनी से मोबाइल का क्लेम के लिए आवेदन किया है, लेकिन कंपनी प्रबंधन की आनाकानी के चलते युवक भड़क गया और कार्यालय में बाहर से ताला जड़ दिया। इस दौरान कार्यालय के भीतर 12 कर्मचारी और 5 ग्राहक भी थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने किसी तरह कार्यालय का ताला खुलवाया और बंधक लोगों को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।