पांवटा साहिब के पोस्ट ऑफिस के पास सीवरेज लाइन बंद होने से गंदा पानी सड़क पर बहने से बदबू फैली हुई है, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है लेकिन संबंधित विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।स्थानीय निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि घर के पास से शहर की सीवरेज लाइन गुजर रही है, जोकि पोस्ट ऑफिस के पास बंद हो गई है जिस कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इसके चलते यहां इतनी गंदगी है कि घर पर रहना भी मुश्किल हो गया है।
इसके कारण बीमारी फैलने का भी खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया, बावजूद इसके इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया इस कारण परेशानियों का सामनाकरना पड़ रहा है। उधर, पांवटा साहिब के एस.डी.एम.गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं तथा जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।