जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के आंजभोज क्षेत्र के भरली गाँव के सैनिक आशीष चौहान की शहीद का समाचार मिलते ही पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई आशीष ने अरुणाचल में हुए वाहन दुर्घटना में शहादत पाई है। इस सैनिक वाहन में पांच जवान शहीद हुए है। आशीष चौहान लगभग 8 वर्ष पहले सेवा में भर्ती हुए थे
अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान आर्मी वाहन के सड़क हादसे में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान देश के लिए कुर्बान कर दी।
ग्रेनेडियर आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ था और वे वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर यूनिट में सेवारत थे। करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुआ था। शहीद आशीष के पिता स्वर्गीय श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार में उनकी मां, बड़े भाई राहुल भाई रोहित व बहन पूजा हैं। बहन पूजा बतौर वनरक्षक वन विभाग मे सेवा दे रही है।