जिला सिरमौर पुलिस ने जगह जगह नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पांवटा साहिब में पुलिस ने भुक्की और हेरोइन बरामद की तो वहीं राजगढ़ क्षेत्र में देसी शराब की खेप बरामद की है। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बहराल के पास नाकाबंदी कर यमुनानगर की तरफ से आ रहे एक ट्रक नंबर एचपी17एच1093 के चालक सोनू निवासी घुमार मंडी, फिरोजपुर कैंट, पंजाब और साथ बैठे व्यक्ति रमन कुमार निवासी बंगाली अहाता, फिरोजपुर कैंट, पंजाब के कब्जे से 870 ग्राम भुक्की/चूरा पोस्त बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने सोनू व रमन कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया है।
नाहन पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रितिक निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर, पांवटा साहिब के कब्जे से 10.03 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी रितिक के खिलाफ पांवटा थाने में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम में गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उधर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने इन मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है।