सिरमौर पुलिस ने एक माह के भीतर ही दुष्कर्म के आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर किया है। नाहन महिला पुलिस थाना में कथित दुष्कर्म के आरोपी टोनी पाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाये कि टोनी पाल लंबे अरसे तक उसका शारीरिक शोषण किया।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर सैल की मदद भी ली, लिहाजा संभावना जताई जा रही है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही आरोपी को दबोचा गया है। उधर एसपी रोहित मालपानी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। पूछताछ के बाद ही मामले से जुड़े अन्य तथ्य सामने आएंगे।
सिरमौर पुलिस के पीओ सैल ने पशु अत्याचार अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा-429 के तहत भगौड़े अपराधी सलीम को साढ़े 6 साल बाद दबोच लिया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला से अरेस्ट किया गया है। कालाअंब पुलिस ने पशुओं की तस्करी के मामले में एक फरवरी 2012 को मामला दर्ज किया था। जिसे की अदालत ने भगोडा घोषित कर दिया था। जिसे अब सिरमौर पुलिस के पीओ सैल ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है। एसपी रोहित मालपानी ने भगोडे अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।