( जसवीर सिंह हंस ) शिलाई में विधायक पांवटा साहिब के नाराज होकर निकल आने की खबरों ने भी इस पूरे “मैं भी चौकीदार” कैम्पेन की हवा निकाल कर रख दी जिसका असर पांवटा साहिब नगर परिषद मैदान में खाली पड़ी कुर्सियां ब्यां कर गई। इस अवसर पर गायब अधिकतर पुराने व नामी भाजपा के चेहरे भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से घायब रहे रहे जिससे भाजपा की फूट खुलकर सामने आ गयी | वही शिलाई में विधायक पांवटा साहिब के नाराज होकर निकल आने की खबरों ने भी इस पूरे “मैं भी चौकीदार” कैम्पेन की हवा निकाल कर रख दी जिसका असर पांवटा साहिब नगर परिषद मैदान में खाली पड़ी कुर्सियां ब्यां कर गई।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा पावंटा साहिब मंडल द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करने पहुचे थे | पावंटा साहिब स्थित रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने स्थानीय जनता के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘मैं भी चोकीदार’’ को देखा | युवा मोर्चा द्वारा मैं भी चौकीदार कार्यक्रम उस स्तर तक सफल नहीं हो पाया जिस में “मैं भी चौकीदार” नारे से कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे। वहीं बता दें कि युवा मोर्चा के कार्यक्रम में जयराम ठाकुर की जनसभा में उम्मीद से कही कम भीड़ नगर परिषद मैदान में इकट्ठा हो पाई। पांवटा साहिब में मैं भी चौकीदार कार्यक्रम को वो ऊंचाइयां नहीं मिल पाई जिसकी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे।