EXCLUSIVE : नाहन में केटामाइन आईस , हिरोइन ,कोकीन ,जैसे नशों की खेप साथ भाजपा नेता गिरफ्तार

(जसवीर सिंघ हंस ) सिरमौर पुलिस ने 90 ग्राम केटामाइन आईस 49 ग्राम कोकीन 45 ग्राम हिरोइन के साथ दो युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी राजन कक्कड़  भाजपा आई टी सेल हरियाणा का पदाधिकारी बताया जा रहा है व कार पर भाजपा की झंडी भी लगी हुई थी |

You may also likePosts

केटामाइन आईस 49 ग्राम कोकीन 45 ग्राम हिरोइन दुर्लभ किस्म के  नशों में से एक है व बहुत महंगे कीमत के है | केटामाइन आईस का पता तो पुलिस कर्मियों को भी नहीं था | बाद में जाँच के दोरान उच्च अधिकारियो के निर्देश पर पुलिस ने जाँच की तो पता चला की इस किस्म का नशा  अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार से आता है | एसपी सिरमौर रोहित मालपानी  ने देर रात तक खुद इस मामले की निगरानी की व रात को ही मामला दर्ज कर लिया गया था |

जानकारी के अनुसार नाहन से मात्र 4 किलोमीटर की दूर नेशनल हाइवे 07 पर स्थित जुडडा के जोहड़ के समीप वीरवार को पांवटा की ओर जा रहे वाहन चालक ने नशे की हालत में गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया। हालांकि इस हादसे में गाड़ी में सवार युवकों को मामूली चोटें भी आई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों युवकों को नशे की हालत में पाया।व इलाज के लिए  भी मना करते रहे | 

 

इस दौरान गाड़ी नंबर एचआर 08एन-0277 की तलाशी ली तो 90 ग्राम केटामाइन आईस 49 ग्राम कोकीन 45 ग्राम हिरोइन भी बरामद हुई । इसके बाद पुलिस ने राजन कक्कड़ उम्र 38 वर्ष पुत्र यशपाल कक्कड़ निवासी अंबाला (हरियाणा) और हरसिमरन उम्र 18 वर्ष पुत्र नोजिन्दर पाल निवासी अंबाला को गिरफ्तार कर  लिया है।एन डी पी एस की धारा 20 ,21 ,60 ke तहत मामला दर्ज कर आगामी जाँच की जा रही है  | पुलिस जाँच में जुटी है कि आरोपी इतने भारी नशे की खेप कही तस्करी के लिए  तो नहीं लेकर जा रहे थे  |

सूत्रों के  मुताबिक हाई प्रोफाइल नेताओ ने पुलिस   पर दबाव बनाया परन्तु पुलिस ने  बिना किसी दबाव के  काम किया |  उन्होंने माना की ये दुर्लभ किस्मके  नशों में से एक है व बहुत महंगे कीमत के है | वही कुछ मिडिया लोगो को भी हाई प्रोफाइल नेताओ व लोगो के फ़ोन आये की इस मामले को दबा दिया जाये |

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रोहित मालपानी  ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने माना की  पुलिस पर बहुत दबाव था | व आरोपियों ने उनके हाई प्रोफाइल कनेक्शन का इस्तमाल करने की कोशिश की | परन्तु पुलिस ने पूरी ईमानदारी से अपना काम किया है | उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल रवि व  हेड कांस्टेबल कवर ने बहुत ईमानदारी से काम किया है व दोनों पुलिस कर्मियों को शाबाशी दी है |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!