पांवटा साहिब के भंगानी में राजस्थान निवासी क्रेशर संचालक लोगों की मलकीयत से रेत बजरी और खनिज संपदा उठा रहे हैं और मना करने पर उन्हें बुरी तरह से डराया धमकाया जा रहा है। प्रधान ओर उप प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि भंगानी में लगे एक क्रेशर पर खनन सामग्री पहुंचाने के लिए पुल के नीचे ओर लोगों की मलकीयत में रात को जिले के बड़े पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार की पोकलेन और टिप्पर चल रहे हैं जिसके कारण शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई पुलिस अमल में नहीं ला रही है उल्टा ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध खनन में लगे साले साहब को बचाने के लिए ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है तथा स्थानीय प्रशासन मिली भगत कर उक्त क्रेशर की लीज का डिमारकेशन नही करवा रहा है
इस बारे में भंगानी पंचायत प्रधान, उप प्रधान और सैकड़ो ग्रामीणों ने आपातकालीन बैठक बुलाकर क्रेशर संचालकों को दी गई NOC रद्द करने और मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजने के लिए बैठक की तथा शिकायत पत्र पर सैकड़ो लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं . इस बैठक में प्रधान, उप प्रधान सुरजीत सिंह, जगदीश, सोहन चंद, प्रदीप, किशोरी लाल, सोनू, महेंद्र दर्जनों लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिला के बड़े पुलिस अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार की क्रेशर में हिस्सेदारी है वहां पर पोकलेन और टिप्पर इस रिश्तेदार की चल रहे हैं, साहब के रिश्तेदार द्वारा उनके नदी में बह गए खेतों पर जबरन कब्जा कर अवैध खनन किया जा रहा है, जिसके कारण पुलिस खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई न करके ग्रामीण पर अत्याचार कर रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस भी उल्टा ग्रामीणों को धमकियां दे रही है
उन्होंने कहा कि इस पूरे कांड को लेकर मुख्यमंत्री सहित गवर्नर और डीजीपी को भी शिकायत लिखी जाएगी किस तरह ग्रामीणों की मालकियत पर पोकलेन जेसीबी चलवाकर उनके खेतों को उजाडा जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय लोग शीघ्र होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में भी अपनी मांग उठाएंगे बता दे की सोमवार को सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अपनी मिल्कियत पर इकट्ठा हुए। इस दौरान प्रधान, उप प्रधान की उपस्थिति में शिकायतें लिखकर मुख्यमंत्री और डीजीपी सहित अन्य उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही हैं साथ ही मौके की तस्वीर भी अटैच की गई है।