भारी बारिश से नाहन-शिमला हाईवे बंद, रेणुका-सतौन मार्ग पर गाड़ी पलटी

पिछले दो दिन से जारी भारी बारिश के चलते रविवार को नाहन-शिमला नेशनल हाईवे रविवार सुबह पानवा के समीप बंद हो गया है। सड़क बन्द होने से नाहन, सोलन, कुमारहट्टी और शिमला की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब पांच घण्टे बाद एनएच प्रशासन ने आवाजाही के लिए बहाल किया। लोगों ने कहना है कि पानवा के समीप पिछले सप्ताह भी भारी भूस्खलन से बड़े-बड़े पत्थर हाईवे पर आए थे, जिन्हें नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा नहीं हटाया गया था। सिर्फ एकतरफा गाड़ी निकलने के लिए रास्ता बनाया गया था। अब फिर से बारिश के चलते बड़े-बड़े पत्थर नेशनल हाईवे पर आ गिरे है। हर समय यहां पर हादसे का खतरा बना हुआ है।

नाहन से सोलन व शिमला जाने वाले यात्रियों व शिमला, सोलन से नाहन व पांवटा आने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सुबह करीब आठ बजे नेशनल हाईवे के अधिकारियों को लोगों ने हाईवे बंद होने की जानकारी दी । इसके बाद हाईवे के अधिकारियों ने सराहां से जेसीबी मशीन भेजी। बता दें कि पानवा के समीप यह हाईवे कई बार बंद हो चुका है । नेशनल हाईवे के अधिकारी पूरा हाईवे नहीं खोल रहे हैं। बारिश से हो रहे भूस्खलन के चलते हाईवे बार बार बंद हो रहा है।

उधर रेणुका-सतौन-पांवटा सड़क पर एक ट्रक पलटने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मानल खाले के पास पुलियो से भरा केटंर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को चोटे नहीं आई है। वाहन पलटने से एम्बुलेंस भी सड़क पर फंसी रही। वहीं अदरक लेकर आ रही एक पिकअप को भी खाली करवाना पड़ा। इसके अलावा कई वाहन इस मार्ग पर फंसे रहे। बताया जा रहा है कि सड़क की खस्ताहाली की वजह से यह हादसा हुआ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!