अजय सोलंकी अध्यक्ष कांग्रेस जिला सिरमौर के बयान पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सोलंकी अपना होशो-हवाश खो बैठे हैं। नगर परिषद सोलन से सम्बन्धित मामले में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप इनकी सरकार ने हमारे उपर नहीं लगाए और न ही यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। डा. बिंदल ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस ने हमारे उपर एफआईआर दर्ज करवाई थी |
नगर परिषद में पूरी तरह नियमों का पालन करते हुए गरीब सफाई कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों की भर्ती की गई जो मामला पूरी तरह न्यायालय के विचाराधीन है। इस मामले पर बार-बार भ्रष्टाचार शब्द का प्रयोग करना गैर कानूनी एवं हमारी प्रतिष्ठा पर कुठाराघात है। परन्तु आज की अखबारों में छपी हुई खबर जन मानस के मन में भ्रांति फैलाने वाली है। इसलिए बयान देने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।