नाहन : पढ़े कब होगी प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती की काउंसलिंग

 

( जसवीर सिंह हंस ) उप निदेशक, उच्च शिक्षा सिरमौर उमेश बहुगुणा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल तथा मैडिकल के 465 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतू काउंसलिग आगामी 12 सितम्बर, 2018 को प्रातः 10 बजे से उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के 292 पदांे की भर्ती हेतु अनारक्षित सामान्य वर्ग के 121 पदों के लिए 2000 बैच के सामान्य बी0पी0एल0 के 30 पदों के लिए 2001 बैच तथा सामान्य स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित चार पदों के लिए 2006 बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिग के लिए बुलाया जाएगा। इसी प्रकार अन्य पिछडा वर्ग के सामान्य वर्ग में 43 पदों के लिए 2003 बैच, बी0पी0एल0 के 11 पदों के लिए 2004 बैच तथा स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा  तथा अनुसूचित जाति वर्ग में सामान्य वर्ग के 54 पदों के लिए 2003 बैच, बी0पी0एल0 के 12 पदों के लिए 2004 बैच तथा स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितोें के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच तक व अनुसूचित जनजाति वर्ग में सामान्य वर्ग के 11 पदों के लिए 2003 बैच, बी0पी0एल0 वर्ग के चार पदों के लिए 2006 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक नॉन मेडिकल के 107 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए अनारक्षित सामान्य वर्ग के 46 पदों के लिए 1999 बैच, बी0पी0एल0 वर्ग के 10 पदों के लिए 2002 बैच तथा स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए 2006 बैच तथा अन्य पिछडा वर्ग में सामान्य वर्ग के 15 पदों के लिए 2002 बैच, बी0पी0एल0 के चार पदो ंके लिए 2004 बैच, स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थियों को काउंसिलंग के लिए बुलाया जाएगा। इसी प्रकार जनुसूचित जाति वर्ग में सामान्य वर्ग के 20 पदों के लिए 2005 बैच, बी0पी0एल0 के चार पदो ंके लिए 2009 बैच व अनुसूचित जनजाति वर्ग में सामान्य वर्ग के पांच पदो ंके लिए 2007 बैच तथा बी0पी0एल0 वर्ग के एक पद के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

उन्होंने  बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मैडिकल के 66 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए अनारक्षित सामान्य वर्ग के तीन पदों ंके लिए 2000 बैच व सामान्य भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित 42 पद के लिए 2010 बैच तक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग में बी0पी0एल0 श्रेणी के एक पद के लिए 2012 बैच, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित 9 पदों के लिए 2010 बैच तथा अनुसूचित जाति वर्ग में सामान्य श्रेणी के एक पद के लिए 2005 बैच  व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित पंाच पदो ंके लिए 2015 बैच तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में सामान्य वर्ग के एक पद के लिए 2005 बैच व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से सभी पात्र अभ्यर्थियों  के नाम प्रायोजित किए जा चुके है परन्तु फिर भी ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हे सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी उपरोक्त तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि कॉल लैटर, बायो-डाटा फार्म व सभी अभ्यर्थियों की सूची अन्य वांछित दस्तावेजो की चैक लिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी हेतू उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के ब्लॉग ककममेपतउवनतण्इसवहेचवजण्पद  पर भी सम्पर्क कर सकते है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!