(जसवीर सिंह हंस ) www.khabronwala.co.in से खास बातचीत मे पांवटा साहिब के एसडीएम एचएस राणा बताया कि उनको पता ही नहीं है कि उनकी गाड़ी का कोई चालान हुआ है है क्युकि आज जब वह शिमला से पांवटा साहिब वापिस आ रहे थे तो न ही किसी पुलिस अधिकारी ने उनको रोका और न ही रुकने को कहा गया व वह पहले RTO के रूप में अपनी सेवा दे चुके है व उनको मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी है व वो जब भी अपने डिस्ट्रिक्ट से बाहर जाते है अपनी गाडी के आगे लगी पट्टी व नीली बत्ती को ढककर जाते है इसलिए उनकी गाड़ी का चालान हो ही नहीं सकता |
SDM एचएस राणा का कहना है कि ये सब एक DSP स्तर के अधिकारी को शोभा नहीं देता की झूठे नम्बरी चालान करे जबकि उनकी गाड़ी की बत्ती व पट्टी ढके हुए थे | व उनकी गाड़ी का चालान गैर कानूनी तरीके से हुआ है व इस विषय में उच्च अधिकारियो को शिकायत की जाएगी | व क़ानूनी रूप से ही सारी कारेवाही की जाएगी | SDM का कहना है पूर्व DSP भीषम ठाकुर गुंडागर्दी पर उतर आया है अपने निजी काम करवाने के लिए ये सारा ड्रामा कर रहा है
|
‘ये झूठा चालान पूर्व DSP को SDM दवारा पांवटा साहिब में सरकारी मकान न दिया जाना हैं क्यूंकि भीषम ठाकुर की ट्रान्सफर यहाँ से परमाणु हो गयी है व उनको वहा सरकारी मकान मिल गया है इतना ही नहीं भीष्म ठाकुर तीन महीने से पांवटा साहिब वाला मकान भी खाली नहीं कर रहा था जिसके कारण नये DSP पर्मोद चौहान को रेस्ट हाउस में रहना पड़ रहा था सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने भीष्म ठाकुर को सरकारी मकान खाली करने के लिए एक लेटर भी लिखा गया था | पांवटा साहिब के एसडीएम एचएस राणा पर दबाव बनाकर दूसरा सरकारी मकान दिलवाने के लिए भी कही दबाव बनाया गया परन्तु ईमानदार SDM को डिगता न देख भीष्म ठाकुर गुंडागर्दी पर उतर आया व SDM को उनके घर में जाकर देख लेने की धमकी देने लग गया | SDM दवारा इस मुददे पर आला अधिकारियो को इसकी सूचना भी दी गयी थी |
गोरतलब है है पूर्व DSP भीषम ठाकुर शहर में आने के लिए काफी हाथ पैर मार रहा है व आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही पांवटा साहिब में अपनी ट्रान्सफर करवाना चाह रहा है गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार DSP भीष्म ठाकुर के खिलाफ उच्च अधिकारियो को पहले भी कई शिकायते मिल चुकी है | क्युकि पांवटा साहिब एक मलाई दार स्टेशन माना जाता है व सभी अधिकारी पांवटा साहिब में अपनी जुगत लगाकर अपनी अपनी जिन्दगी सफल करना चाहते है |