हिमाचल प्रदेश के गाँव बहराल में 28 मार्च को रात 2 बजे 3 हाथीयो ने फ़सलो और पेड़ों को नुक़सान पहुंचाया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए किसान अवतार सिंह ,तरण सिंह,अर्जुन सिंह आदि के खेत में लगी 4 बीघा गेहूं, 2 बीघा बरसीन 20 पेड़ स्फ़ेदा और कई आम के पेड़ों को भी तोड़ डाला । इस मौके पे फारेस्ट गार्ड दीपक शर्मा ने नुकसान का जायज़ा लिया।
भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग किसान अजेपाल सिंह, तरण सिंह आदि मौजूद रहे और इस सारे नुकसान का 50000 रुपये मुआवजे की फारेस्ट विभाग से माँग की गई और किसान यूनियन ने जल्द किसानो को मुआवजा देने की माँग भी उठाई है और यदि सरकार किसानो को मुआवजा नहीं देगी तो मजबूरी में किसान डीएफओ ऑफिस में धरना प्रदर्शन भी कर सकते है।