देर रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एक ट्रक से लगभग 2 क्विंटल भुक्की बरामद की है पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्की की एक बड़ी खेप बहराल के एक भुक्की तस्कर के यहां आनी है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो भूक्की तस्कर के घर के समीप ही ट्रक से 197 किलो भुक्की बरामद हुई है यह भुक्की 8 कट्टों में भरकर लाई गई थी बहराल का यह भुक्की तस्कर अभी कुछ समय पहले भी भुक्की के साथ गिरफ्तार हुआ था जिसकी यह भुक्की बताई जा रही है
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ या बड़ी सफलता हासिल हुई है ट्रक सतीवाला निवासी अजमेर का है तथा उसका ड्राइवर फरार बताया जा रहा है वही बहरहाल निवासी व्यक्ति जिनका नाम परवीन है यह भुक्की बताई जा रही है वह भी अभी फरार है यह जांच का विषय है कि यह भुक्की कहां से आई थी तथा यह भुक्की प्रवीण नाम के व्यक्तिय के यहीं पर ही उतरने की बात सामने आ रही है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक और ड्राइवर से पूछताछ के बाद ही आगामी कार्रवाई को पुलिस अंजाम देगी












