Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार पुल से नीचे खड्ड में जा गिरी। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। कार में सवार लोगों की चीखों को सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। इस हादसे ने एक बार फिर यह जता दिया कि प्रदेश की सर्पीली सड़कांे पर छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
पुल से नीचे गिरी कार
दरअसल यह हादसा सोलन जिला में शूलिनी विश्वविद्यालय के समीप हुआ है। हादसे में कार सड़क से सीधे खड्ड में जा गिरी। इस भीषण सड़क हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पल भर में उठी तेज आवाज और घायलों की चीखों से पूरा क्षेत्र दहल उठा। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार शूलिनी विश्वविद्यालय के पास पुल से गुजर रही थी। इसी दौरान चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग कुछ पल के लिए सन्न रह गए। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। कार के नीचे गिरते ही घायलों की चीखें सुनाई देने लगीं। लोगों ने बिना समय गंवाए राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा नुकसान होने से टल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, हालांकि उन्हें निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने मौके का मुआयना कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार या वाहन से नियंत्रण खोना मानी जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वाहन में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में ड्राइविंग के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें, गति सीमित रखें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।











