Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में नशे का फैलता जाल चिंता का विषय बनता जा रहा है, खासकर तब जब युवा वर्ग ही इसकी तस्करी में लिप्त पाया जा रहा है। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ने नशामुक्त हिमाचल का संकल्प लेते हुए इस दिशा में लगातार कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में आए दिन नशा तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
युवकों से मिली लाखों की चरस
इसी कड़ी में अब ताजा मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है, जहां पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में चरस के साथ पकड़ा है। युवकों से बरामद की गई चरस की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है
बीती रात बरमाणा पुलिस ने बड़ोट जट्टां क्षेत्र में विशेष नाका लगाया और गश्त के दौरान सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान बरमाणा की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार नंबर HP 01K-7885 को रोका गया। जब पुलिस ने कार के कागजात मांगे तो उसमें सवार दोनों युवक घबरा गए, जिससे पुलिस को शक हुआ। संदेह के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई।
लाखों की चरस बरामद
तलाशी के दौरान, कार के परिचालक सीट के नीचे छुपाकर रखा गया एक कैरी बैग बरामद हुआ। जब पुलिस ने उस बैग की जांच की तो उसमें से चरस की एक बड़ी खेप मिली। इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तौलने पर चरस का वजन 837.22 ग्राम पाया गया। आरोपीयों से पकड़ी गई चरस की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
आरोपीयों की पहचान
पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिमाचल के मंडी जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान –
भरत कुमार (25) पुत्र कमल देव निवासी टपनाली
लेख राज (19) पुत्र मेघ सिंह निवासी वाखली
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
बरमाणा थाना में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह चरस आरोपी कहां से लाए थे और इसका अगला ठिकाना क्या था। यह भी जांच का विषय है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।
DSP बिलासपुर ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि बरमाणा पुलिस की टीम ने बेहद मुस्तैदी के साथ यह कार्रवाई अंजाम दी है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान को और सख्त किया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार की नशे की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।