Khabron wala
अम्ब बाजार में एक महिला से ठगों ने बड़ी चालाकी और मनोवैज्ञानिक तरीके से उसके सोने के गहने हड़प लिए। पीड़ित महिला ने पुलिस थाना अम्ब में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने बताया कि 16 अक्तूबर को दोपहर के समय वह बाजार में जरूरी सामान लेने आई हुई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास आया और उसकी पारिवारिक बातें बड़े आत्मविश्वास से बताने लगा।
उसने कहा कि आपकी दो साल की बेटी है, आपके पति बाहर काम करते हैं और वे बाबाओं पर ज्यादा विश्वास नहीं रखते, जिस कारण आपके घर पर संकट मंडरा रहा है। महिला के अनुसार इतने में एक दूसरा युवक भी वहां आ गया, जिससे वह व्यक्ति बात करने लगा और खुद को सच्चा जानने वाला बताने लगा। वह युवक उसे कहने लगा कि आप सच्चे बाबा हैं और आप मेरे घर चलें।
इस दौरान उसने महिला से कहा कि उसके घर में बड़ी मुसीबत आने वाली है और उसे तुरंत सारे धातु के आभूषण उतार देने चाहिए। डर के मारे महिला ने अपनी अंगूठी, झुमके, सिंगी और कोका (सभी सोने के आभूषण) उतार दिए। ठग ने कहा कि आप 50 कदम जाकर वापस आइए, तब तक मैं उपाय कर देता हूं लेकिन जब महिला पीछे मुड़ी तो वह दोनों बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं, धार्मिक या चमत्कारी उपाय के बहाने अपने आभूषण न उतारें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।