हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड द्वारा उन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे, जिन्होंने अप्रैल महीने में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाएं है। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिउ के सहायक अभियंता मुनीष कुमार आर्य ने दी।
उन्होंने कहा कि काटे जाने वाले कनेक्शन की कुल संख्या 907 है। उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 16,67,001 रुपये है। इनमें 589 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 7,54,608 रुपये है। कुल उपभोक्ताओं में से 292 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 7,71,676 रुपये है। अन्य 26 उपभोक्ताओं की राशि 1,40,717 रुपये हैं।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 26 मई, 2018 तक जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि इस दिन एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) और एक काउंटर ब्रूरी में भी लगाया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अपने बिजली बिल जमा करवाने के साथ-साथ वे अपने मोबाईल नम्बर भी कार्यालय में दर्ज करवा दें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिल राज्य विद्युत बोर्ड की वैबसाईट www.hpseb.com पर ऑनलाइन भी जमा करवा सकते हैं।