जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र शिलाई में लगातार लोग बिजली विभाग के अवैध कटों से परेशान है पिछले 4 दिन पूर्व जहां शिलाई क्षेत्र के उप तहसील रोनहाट मैं ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग का पुतला फूंका गया था वही आज शिलाई बाजार में गुस्साए 28 पंचायतों के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऑफिस का घेराव किया। लेकिन लोगों का कहना है
कि इस बारे में जब बिजली विभाग के शिलाई ऑफिस में बात करने गए तो वहां पर बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था ।जिसके बाद गुस्साए लोगों ने शिलाई बाजार में विभाग केेे खिलाफ जोरदार नारेबाजी तथा रोष प्रदर्शन किया है।लोगों का आरोप है कि इन दिनों क्षेत्र में बच्चों की परीक्षाएं सिर पर है
लेकिन बिजली विभाग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है लोगों का कहना है कि प्रत्येक दिन शाम के समय लगभग बिजली विभाग 2 घंटे के अवैध कट लगा रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है लोगों का कहना है कि सांंय काल के समय जैसे ही बच्चे घर में पढ़ने बैठते हैं तो बिजली गुल हो जाती है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है गुस्साए लोगों ने शिलाई बाजार में बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की है तथा विभाग का पुतला भी फूंका है ।लोगों ने साफ शब्दों में कह दिया है ।
अगर जल्द ही इस समस्या से बिजली विभाग निदान नहीं दिलाता है तो लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी करेंगे साथ ही बिजली के बिलों का भुगतान भी नही किया जाएगा। लोगों ने कड़े शब्दों में बिजली विभाग को आंदोलन की धमकी दी है। वहीं आजकल सोशल मीडिया पर भी शिलाई क्षेत्र के लोग बिजली की समस्याओं को लेकर विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते नजर आ रहे हैं।
क्या कहता है बिजली विभाग
इधर इस बारे में बिजली विभाग के एक्सईएन पांवटा साहिब दर्शन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि की शिलाई सब स्टेशन में बिजली का अत्याधिक लोड होने के कारण यह कट लगाए जा रहे हैं उनका कहना है कि शिलाई सब स्टेशन से चौपाल, नेरवा, कुपवी, हरिपुरधार, पनोग, 5 ,क्षेत्रों को यहां से बिजली की सप्लाई दी जा रही है
जिसके कारण यहां ट्रांसफार्ममरो पर अत्याधिक लोड पड़ रहा है इसलिए यह बार-बार कट लगाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि शिलाई बिजली के सब स्टेशन की अपग्रेडेशन हो गई है जल्दी ही यहां पर बड़े ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे जिससे बिजली का लोड कम हो जाएगा तथा अवैध कट भी बंद हो जाएंगे