देर रात दुर्घटना में घायल 25 वर्षीय युवक ने पीजीआई में दम तोड़ दिया है युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसको पीजीआई रेफर किया गया था पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही देर रात युवक की मौत हो गई है युवक की अभी कुछ समय पहले ही लॉकडाउन के दौरान ही शादी हुई थी तथा युवक के मां-बाप की पहले ही मौत हो चुकी है तथा युवक घर में इकलौता ही था
ट्रक न. एच पी 17C-0954 बडी तेज रफतारी से बद्रीपुर से नाहन की तरफ जा रहा था तथा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर भाटावाली गांव का व्यक्ति मोहित कुमार पुत्र बालक राम गांव भाटावाली बद्रीपुर की तरफ से जा रहा था तो उपरोक्त ट्रक न. HP 17C-0954 ने बडी तेज गति से आते हुए रोड के बीच मे बाईक न. HP 17F 4332 को सामने से टक्कर मार दी जिससे मोहित कुमार सडक पर ही गिर गया था ।
स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस में मोहित को पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल लाया गया युवक के पैर तथा पेट से निचले हिस्से में गंभीर चोटे आई है सिविल हॉस्पिटल में युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था हेड कांस्टेबल अरुण कुमार मौके पर पहुंचे तथा कानूनी कार्रवाई में जुट गए थे आरोपी ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गाड़ी को जप्त कर लिया गया था मामले की पुष्टि करते हुए सिरमोर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है