Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आए दिन खबरें आ रहीं हैं जिनमें लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला कांगड़ा जिले से सामने आया है। यहां एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। हादसे में एक और युवक घायल हुआ है जिसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जब दोनों दोस्त एक शादी से घर लौट रहे थे तो उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर लगी रेलिंग से टकरा गई जिससे ये हादसा हुआ। इलाज के बावजूद एक युवक को बचाया नहीं जा सका।
शादी से वापस लौट रहा था सूजल
दरअसल सूजल अपने दोस्त सचिन के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर एक अन्य दोस्त की शादी में धर्मशाला गया हुआ था। जब शादी में शामिल होने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे तो सूजल मोटरसाइकिल चला रहा था।
सड़क की रेलिंग से टकराई बाइक
जब दोनों तकीपुर कॉलेज के पास पहुंचे को अचानक मोटरसाइकिल (एचपी 83ए-1312) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
इलाज के दौरान हुई सूजल की मौत
दुख की बात ये है कि अस्पताल में उपचार के दौरान सूजल की मौत हो गई जबकि घायल सचिन का इलाज किया जा रहा है। सूजल की पहचान पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव गुरकाल, डाकघर भड़ोली कुटियारा, तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं। इसे लेकर जनता और प्रशासन दोनों को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।









