पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर बाइक चोरी का मामला सुलझा लिया है । गौरतलब है कि गत दिवस रुस्तम अली निवासी रामपुर बंजारण डा0 धौला कुआं तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कारवाई थी ।
इस पर पुलिस द्वारा तवारित कार्यवाही करते हुये हरीश, निवासी मकान न0 174, वार्ड न0 3, तारुवाला, पांवटा साहिब को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है । मामले में जांच जारी है तथा यह पता लगाने का प्रयत्न किया जा रहा है कि इसने इस तरह चोरी की कितनी वारदातें की हैं और इसके के साथ और कौन-2 लोग शामिल हैं । चोर को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है । मामले की पुष्टि डीएसपी सोमदत्त ने की है