(जसवीर सिंह हंस ) बाइक मालिक राजेश निवासी हरियाणा जो कि पाँवटा साहिब में निजी कंपनी तेनात है कि हीरो कम्पनी की स्प्लेंडर प्लस बाइक जिसका नंबर HR 02 1378 है को सिविल हॉस्पिटल कि पार्किंग में खडा किया था । हॉस्पिटल में इसकी पत्नी का डिलीवरी केस था व राजेश हॉस्पिटल में तीमारदारी में काफी वयस्त रहा जब यह हॉस्पिटल से बाहर आया तो इसकी मोटर साईकिल वहां न थी । उन्होंने बाइक ओ इधर उधर काफी देखा व न बाइक न मिलने पर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की जहा से सोमवार तक का इन्तजार करने का जवाब मिला और बोला गया कि सिविल हॉस्पिटल में छुट्टी होने कि वजह से सी सी टी वी नहीं चेक किये जा सकते है |
परन्तु इस मामले से पुलिस सुरक्षा वयवस्था की पोल खुल गयी है व पुलिस की नाक के नीचे से ही चोरी करके चोर फुर्र हो गये वो भी पुलिस स्टेशन से चन्द कदमो के दुरी से ये चोरी साबित करती है कि शहर में कानून वयवस्था चरमरा गयी है | गोरतलब है कि जनता चोरियों से परेशान हो गयी है और गत दिनों लाखो के मोबाइल चोरी के बाद से शहर भर में पाँवटा साहिब के पुलिस अधिकारियो कि किरकिरी हुई थी पर एक महीने में दर्जनों चोरियों के बाद भी पाँवटा साहिब के पुलिस अधिकारियो के कान पर जू भी नहीं रेंग रही है |