पुलिस ने गश्त के दौरान एक बाइक चालक से नशीले कैप्सूल की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। पुख्ता सूचना पर पुलिस ने बहराल गुरूद्वारा के समीप गश्त शुरू कर दी। इस दौरान वाहनों को जांच के लिए रोका गया। इसी बीच एक मोटरसाइकिल चालक की तलाशी लेने पर कैरी बैग के भीतर नशीले कैप्सूल की खेप बरामद की।
पुलिस ने स्पास प्लस कैप्सूल के 10 पत्तों में 100 कैप्सूल बरामद कर कब्जे में लिए। पुलिस ने बसारत अली निवासी घुतनपुरए पांवटा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपी को आज दोपहर बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से इस बात की पूछताछ करेगी कि वह नशीली दवाएं कहां से लेकर आया था और इस कारोबार में कौन-कौन संलिप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।