बाइक सवार आरोपी पुलिस को देखकर हुआ फरार, 25 किलो भूक्की (चुरा पोस्त )बरामद

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये गठित की गई टीमों में से एक अन्य टीम गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये दिनांक 14-08-2025 की समय 8.20 बजे शाम विश्वकर्मा चौक मौजूद थी तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि जमशेद पुत्र श्री नाजर गांव इब्राहिमपुर, डा0 डाहरपुर, जिला यमुनानगर, हरियाणा जो अपने गांव में डोडे अफीम बैचने का काम करता है तथा आज मोटरसाईकल न0 HR02AV9043 अपाचे लेकर कुन्जा ग्रांट की तरफ होडे खरीदने गया हुआ है।मोटरसाईकल के पिछे सफेद रंग का कट्टा जो डोडे से भरा हुआ है बांधकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहा है।

सूचना विश्वसनीय थी जिस पर टीम एक दम सतर्क हो गई जो समय 9.30 बजे मोटरसाईकल नम्बर न० HR02AV9043 अपाचे कुलाहल की तरफ से पांवटा की तरफ आती हुई दिखाई दी, जिसके पीछे सफेद रंग का कट्टा रस्सी से बन्या हुआ था। जिसने पुल के किनारे के पास पंहुंचते ही पुल के किनारे पर पुलिस टीम को देखा तो उसने अपने मोटरसाईकल को निचे गिरा दिया तथा मोटरसाईकल चालक यप
मुनापाथ की तरफ अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

उपरोक्त मोटर साईकल में पीछे बंधे प्लास्टिक बोरु को चैक करने पर उसमें भूरे रंग के डोडे कुल बजन 24.645 किलोग्राम बरामद किये गये। जिस पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त आरोपी को पकड़ने के लिये टीम रवाना हो चुकी है जिसे जल्द ही पुलिस की गिरफत में ले लिया जाएगा। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी की ने की है

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!