पुलिस थाना कालाअंब में एक युवक ने ऑन लाईन ठगी का मामला दर्ज करवाया है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत युवक से बीमा किश्त जमा करवाने के नाम पर लगभग 32 हजार 400 रुपये की ठगी हुई है। जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार निवासी नाहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मई माह में उसे किसी ने फोन पर कॉल करके एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी व पीएनबी मेटलाइफ पॉलिसी के बारे में बताया।
उसे कहा गया कि उसकी कुछ किश्तें जमा करवानी बाकी है। इन किश्तों को जमा करवाने पर उसे अधिक फायदा होगा। इसके लिए बाकायदा उसे बैंक अकाउंट नंबर भी दिए गए। मुकेश ने फोन करने वाले पर विश्वास करके 3 मई को 12,400 रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद उसे फिर फोन आया कि सिक्योरिटी के लिए उसे उनके बॉस बात करनी होगी। जब बॉस से बात की गई तो बताया गया आपकी दो पॉलिसियां है। जिसमें आपको 4 लाख 33 हजार 50 रुपये केश क्लेम मिलेगा। आपको हमारे कहे अनुसार 20 हजार रुपये देवनंद संदमल के खाते जमा करवाने होंगे। 17 मई को 20 हजार रुपये फोन कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा बताए गए खाते में जमा करवा दिए।
लगभग दो माह बाद जब उसे किसी भी प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी व क्लेम की रसीद नहीं मिली, तो उसने फोन कॉल करने वाले के नंबर पर संपर्क किया। मगर टालमटोल किया गया। लिहाजा, मुकेश ने एसपी नाहन को इसकी शिकायत सौंप दी। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।