सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्देशों के बाद पावटा साहिब पुलिस ने अभियान चलाकर बिना मास्क व पुलिस एक्ट के मामले में लोगों का चालान काटे । पुलिस स्टेशन से एएसआई रामलाल कांस्टेबल अरुण चौहान कांस्टेबल विक्की शर्मा व ट्रेफिक पुलिस में तेनात कांस्टेबल ने बद्री नगर चोंक पर आज कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को जागरूक किया व बिना मास्क पहने लोगो के चालान किये |
एएसआई रामलाल की अगुवाई में चलाये जा रहे अभियान के तहत बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं जन सुरक्षा के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार के बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।