(जसवीर सिंह हंस ) अध्यक्ष विधानसभा राजीव बिन्दल ने आज यहां जिला के राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि भूमिहीन व्यक्तियों को मकान बनाने के लिए दो एवं तीन बिस्वा भूमि के आंबटन बारे अधिकारियों को सकारात्मक रवैया अपनाना होगा । उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के तहत लंबित पड़े मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए ताकि निर्धन एवं जरूरतमंद व्यक्ति अपना मकान निर्मित कर सके ।
उन्होेने कहा कि सरकार द्वारा भूमिहीन परिवार को शहर में दो बिस्वा और ग्रामीण क्षेत्र में तीन बिस्वा भूमि प्रदान करने की योजना भाजपा सरकार के पूर्व कार्यकाल के दौरान तैयार की गई थी परन्तु इस कार्यक्रम के तहत बहुत कम लोगों को लाभ मिला है । इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि निर्धन व्यक्तियों को आय का प्रमाण पत्र बनाने के लिए संबधित क्षेत्र के पटवारी को व्यक्ति की वास्तुस्थिति के आधार पर रिर्पोट करनी चाहिए।
उन्होने कहा कि पटवारी प्रायः कार्यालय में बैठकर आय का ब्यौरा देते है जबकि मौके पर स्थिति भिन्न होती है जिससे पात्र व्यक्ति सरकार से मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाते है ।उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू- इंतकाल एवं भू-विभाजन के लंबित पड़े मामलों को समयबद्ध निपटाया जाए ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके । उन्होने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पटवारी के कार्यालय में बैठने के दिन निर्धारित किए जाए ताकि लोगों को राजस्व संबधी कार्यों को निपटाने में कोई परेशानी पेश न आए ।
इसके उपरांत जिला अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करते हुए अध्यक्ष विधानसभा डा0 राजीव बिन्दल ने कहा कि सरकार द्वारा जिला में अनेक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों के निर्माण कार्य धनराशि स्वीकृत की गई है परन्तु भूमि न होने के कारण कार्य लंबित पड़े है जोकि चिंता का विषय है । उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जो पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन भूमि न होने के कारण लंबित पड़े है ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए जिसके लिए संबधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके भूमि का चयन करके निर्माण कार्य आरंभ किया जाए ।
उन्होने विभाग को जिला में दिव्यागों की पहचान के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करने निर्देश दिए जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाऐं ली जाए और मौके पर अंपगता प्रमाण पत्र जारी किए जाऐं ।उन्होने कहा कि नाहन बस स्टैंड का जीर्णोंद्धार किया जाएगा जिसके लिए 68 लाख की प्राक्कलन तैयार करके स्वीकृति हेतू भेज दिया गया ताकि इस बस अडडे पर यात्रियों को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध हो सके ।
उन्होने कहा कि शीध्र ही परिवहन मंत्री के जिला के प्रवास दौरान बस अडडे व कार्यशाला के आधनिकीकरण बारे मामला उठाया जाएगा । इससे पहले उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने अध्यक्ष विस सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि जिला में राजस्व संबधी कार्यों को समयबद्ध निपटाया जाएगा ।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रेस्कोन, जिला में कार्यरत समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।