नाहन ब्लाक कोंग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष सिरमौर कांग्रेस अजय सोलंकी की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित की गई।जिसमें ब्लाक स्तर के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्लाक स्तर पर एक प्रशिक्षण सिविर के द्वारा ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी के विचारधारा व इतिहास व लोकसभा के घोषणापत्र के बारे में अवगत करवाना तथा ब्लाक स्तर पर आम जनता की समस्या को ब्लाक अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के संज्ञान में लाना।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के लिए कांग्रेस पार्टी से श्री अश्वनी शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए व सभी कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर पर पार्टी के विचारधारा को लोगों को अवगत कराने व कांग्रेस पार्टी के आगामी लोकसभा के घोषणा पत्र को विस्तारपूर्वक आम जनता तक पहुचाने का निवेदन किया।
जिलाध्यक्ष सिरमौर कांग्रेस अजय सोलंकी ने शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल को पूर्ण बहुमत से विजय बनाने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अपने अपने बुथ स्तर पर एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग से अपील की है की स्थानीय विधायक व हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डा० राजीव बिंदल सरेआम भाजपा पार्टी की बैठकों का आयोजन करके आचार संहिता के उल्लंघन कर रहे है । उन्होंने कहा कि आयोग को पहले भी इस बारे में अवगत कराया जा चुका है।निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस पार्टी के लगे बोर्ड होर्डिंग वह झंडे हटा दिए है परन्तु भाजपा के न तो बोर्ड हटाए गए है न झंडे हटाए गए है।कांग्रेस पार्टी समर्पित आम जनता को भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा धमकाया तक जा रहा है ।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कँवर अजय बहादुर , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव चैन सिंह , प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कविता सिंह , प्रदेश सेवादल संगठक जब्बर सिंह चौहान , नाहन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान चंद , नाहन ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रो बलबीर सिंह , पोंटा साहिब ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा , ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष उपमा धिमान , ज़िला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष गुरदयाल पनवर , प्रदेश कांग्रेस ओ बी सी विभाग महासचिव आशीष सेनी , कार्यालय सचिव मणि राम पुण्डीर , ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव अनिल शर्मा , प्रीता देवी , कमला वर्मा , फ़क़ीर मो राउ , नैन सिंह , विरेंदर पाल शर्मा , विरेंदर पासी , राकेश गर्ग , भीम सिंह गोर , सादिक़ अली , प्रदीप कुमार , अशोक सेनी , सैरा बानो , रमज़ान अली , यशपाल सिंह ठाकुर , रोंकि लाल , बलबीर सिंह , दीप चंद , नीता राम , सलिंदर , धनविर सिंह , लेख राज , तेजबीर सिंह , प्रदीप सिंह , इसरार अहमेद , मान सिंह , नरेश ठाकुर , अशोक कुमार , बाबू राम , विक्रम सिंह , अख़्तर अली , अर्जुन , अनिल शर्मा , देश राज सेनी , प्रदीप ठाकुर , संजय चौधरी , प्रदीप चौधरी , हर्ष शर्मा , बलिंदर सिंह मोहिल , परमेश , अमर सिंह , राजेश कुमार , नरेंद्र तोमर , गफ़ूर मो , पालम सिंह , NSUI ज़िला महासचिव धनविर सिंह , NSUI कैम्पस अध्यक्ष अंकुर ठाकुर , राहुल शर्मा व आदि कार्यकर्ता मोजूद रहें ।