( जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम मात्तर और नालका संभालका ग्राम पंचायत में करीब 10 करोड रुपये लागत से तीन सड़कों के स्तरोन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे। ग्रामीणों को इन सड़कों के स्तरोन्नत कार्य की लंबे समय से प्रतीक्षा थी। सड़कों की खराब अत्यंत दुर्दशा होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सैंकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
डा. राजीव बिंदल रविवार को प्रातः 9 बजे मात्तर भेड़ों की 4.56 करोड़़ रुपये, दोपहर 12 बजे जोगीबन-बोहलियों की 88.30 लाख रुपये और सांय 3 बजे 4.22 करोड़ रुपये की लागत से नालका संभालका सड़क के स्तरोन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे। इन सड़कों की हाल सुधरने से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा।
उल्लेखनीय है कि डा. राजीव बिंदल ने कांग्रेस शासन काल में इन सड़कों की दुर्दशा को सुधारने के लिए 29 सितम्बर, 2016 को सैंकड़ों लोगों के साथ पैदल मार्च निकाला था। इस अवधि में डा. बिंदल ने सड़कों, पुलो और पेयजल योजनाओं के लिए जन आंदोलन चलाए, गांव-गांव पैदल यात्राएं की और अनशन भी किए। डा. बिंदल के संघर्ष और जन-आंदोलन का परिणाम है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की मात्तर और नालका संभालका पंचायतों की तीन सड़कों की दशा सुधारने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।