आज घूंघलो गांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का पुतला फूंका गया यह पुतला नाहन मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद की अगुवाई में फूंका गया इस मौके पर गांव के युवा इस मौके पर मौजूद रहे तथा राजीव बिंदल मुर्दाबाद के नारे लगाए उन्होंने कहा कि राजीव बिंदल ओछी राजनीति करना छोड़ दें तथा जनता को गुमराह ना करें बल्कि विकास के कार्य में अपना योगदान दें गौरतलब है कि पिछले कल 3 पंचायतों को विधानसभा अध्यक्ष ने 5.30 करोड़ की सौगात दी थी तथा जनसभा को संबोधित करते राजीव बिंदल ने घूंघलो पंचायत का मजाक उड़ाया था तथा यहां पर कांग्रेस की धज्जियां उड़ाई थी उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने घूंघलो गांव में जो सड़क बनाई है उसके लिए बजट का प्रावधानन नहीं किया बल्कि यह फंड डीसी ने अपने खाते से नहीं बल्कि विधायक फंड से दिया था
इस बारे आज मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष जनता को गुमराह कर रहे हैं तथा लोगों को भ्रम की ओर ले जा रहे हैं उन्होंने बताया कि यह सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत राजा वीरभद्र सिंह ने 2016 में इसका शिलान्यास किया था जिसका लगभग अनुमानित खर्चा 1 करोड़ 25 लाख रुपए था इसमें तीन भागों में कार्य किया जाना था जिसका दो भागों का खर्चा इस सड़क पर हो चुका है बाकी के पैसे विधायक होते हुए राजीव बिंदल ने यहां पर खर्चे नहीं होने दिया.इस.मौके पर अशोक सैनी, पालम सिंह,मुकेश कुमार उप प्रधान रामपुर भारापुर,यशपाल उपप्रधान पडदूनी, विनीत चौधरी, बलबीर सिंह भूतपूर्व प्रधान रामपुर भारापुर,सादिक अली,रवि.कुमार, सुबेदार जय सिंह तथा अन्य युवा इस मौके पर मौजूद रहे।