जानकारी देते हुए वरिष्ठ डॉ ए वी राघव ने बताया कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में 5 हजार लीटर सैनिटाइजर डोनेट किया गया है। उन्होंने बताया कि बायोवेदा कंपनी की ओर से अस्पताल परिसर में यह सैनिटाइजर डोनेट किया गया।
उन्होंने बताया कि पांवटा सिविल अस्पताल में हर रोज सैकड़ों की तादाद में लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं ऐसे में पूरे अस्पताल को सैनिटाइज और सुरक्षित बनाए रखने के लिए यह एक काफी महंगा प्रोडक्ट होता है । इसके इस्तेमाल से एक और जहां मरीज संक्रमण से बसते हैं वही इलाज करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ भी इसकी मदद से संक्रमण रहित रहता है।
बता दें कि सैनिटाइजर कोरोना संक्रमण सहित हर तरह के संक्रमण और वायरस पर काफी असरदार साबित होता है कोरोनावायरस टाइम में भी सैनिटाइजर की अहमियत पूरी तरह से सामने आई थी आज भी यह इंफेक्शन से लड़ने के लिए बेहतरीन सूरक्षा तरिका है।
वही बायो वेदा की ओर से पहुंचे विनोद मांडू, अरनव हजारीका, आस मोहम्मद, विकेश तोमर, लल्लन शर्मा, और राकेश राणा ने बताया कि पांवटा सिविल अस्पताल में इलाज करने वाले और इलाज करवाने वाले दोनों ही सुरक्षित रहें इसके लिए उनकी बातों वेदा कंपनी द्वारा सैनिटाइजर भेंट किया गया है यह सैनिटाइजर 5000 लीटर अवस्था में डॉक्टर एवी राघव के सुपुर्द किया गया है उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पांवटा सिविल अस्पताल में इंफेक्शन से होने वाले खतरे को इस सैनिइजर से कम किया जा सकेगा।