हाल ही में बद्दी इंटरनेशनल स्कूल के चालक द्वारा एक मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद इलाके के तमाम स्कूलों की बसों में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने ठोस कदम उठाए। शनिवार को पुलिस को चाईल्ड वैलफेयर कमेटी के माध्यम से शिकायत मिली कि स्कूल द्वारा मापदंडों की पालना नहीं की जा रही है।
दीगर है
कि उच्च न्यायालय के अलावा शिक्षा विभाग द्वारा भी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा
को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं, जिनकी अनुपालना जरूरी है। बहरहाल
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बद्दी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक के खिलाफ
आईपीसी की धारा-188 के तहत मामला
दर्ज किया है। एसपी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह जांच में सामने
आएगा कि किस तरह से नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।इलाके में लगभग 80 निजी
स्कूलों में हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पुलिस ने स्कूलों को बसों में
आईपी एनेबल्ड सीसी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए हुए हैं, ताकि
अभिभावक अपने मोबाइल पर सफर के दौरान बच्चों को देख सकें