पच्छाद में डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है और विकास के बड़े बड़े दावे खोखले साबित हुए । यह बात पच्छाद कांग्रेस मिडिया प्रभारी सुधीर ठाकुर के अतिरिक्त राजेंदर ठाकुर विवेक शर्मा , राजकुमार, बलबीर सिंह , दिनेश आर्या , श्याम सिंह , अनुज ठाकुर , रामकिशन , रंजोत ठाकुर , सतीश कुमार द्वारा मंगलवार को मिडिया को जारी संयुक्त बयान में कही । उन्होने कहा कि उप चुनाव के दौरान सरकार के मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं ने पच्छाद के गांव गांव में जाकर लोगों को लोक लुभावने आश्वासन देकर गुमराह किया गया था और उप चुनाव संपन होने के उपरांत पिछले चार महीनों से किसी भी मंत्रियों के दर्शन तक नहीं हुए ।
उन्होने कहा कि भाजपा के नेताओं ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लोगों को फ्री में गैस सिलैंडर बांट दिए और अब राजगढ़ क्षेत्र में लोगों को रसोई गैस नहीं मिल रही है । सुधीर ठाकुर ने कहा कि गत दो वर्षों के दौरान वर्तमान सरकार ने जो पच्छाद में घोषणाऐं की गई वह एक भी पूरी नहीं हुई । एचआरटीसी कंे सब डिपो की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी परंतु बस स्टैंड राजगढ़ में सब डिपो का बोर्ड लगाकर लोगों को ठगा गया है । सब डिपो में न बसों का फलीट बढ़ा न स्टाफ। वर्कशाप के लिए भी कोई जगह निर्धारित नहीं की गई ।
इसी प्रकार मिनी सचिवालय , बीएमओ कार्यालय, राजगढ़ में स्टेडियम, कोटी पधोग में आईटीआई, ब्लॉक को नया भवन इत्यादि सभी कार्य कागजों तक सीमित रह गए । उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राजगढ़ में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए पैरवी खडड से सवा छः करोड़ की योजना का शिलान्यास किया गया था परंतु सरकार बदलते ही यह योजना आईपीएच विभाग द्वारा खटटाई में डाल दिया गया । यदि इस योजना को तैयार किया जाता तो राजगढ़ में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाना था ।
उन्होने बताया कि राजगढ़ की सड़कें गडडों में परिवर्तित हो गई है । सोलन से राजगढ़ उप मण्डल मुख्यालय को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क की हालत बहुत खराब है इस पर दो वर्षों में टायरिंग भी नहीं की गई । उन्होने बताया कि पच्छाद में सांसद भी अपना, विधायक भी अपना और प्रदेश व केंद्र भी भाजपा की सरकार है फिर भी पच्छाद विकास के लिए तरस रहा है। भाजपा सत्ता के नशे मैं चूर चूर हो रही है । स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी होने से लोगों को परेशानी पेश आ रही है । रातांे रात सीमेंट की कीमत को बढ़ा दिए परंतु सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं