पाँवटा साहिब : भाजपा में फूट सुखराम चौधरी का बाहती बिरादरी सहित हो रहा चोतरफा विरोध |

(जसवीर सिंह हंस ) पाँवटा भाजपा कई धडो में बिखरती नजर आ रही है ये सब हिमाचल प्रदेश की राजनीती का ही असर दिख रहा है क्यूंकि जहा एक और प्रदेश में भाजपा शांता कुमार जे.पी. नड्डा व धूमल गुटों में बिखरती नजर आ रही है वही पाँवटा साहिब में भाजपा से टिकट के दर्जनों दावेदार है | सब अलग अलग शांता कुमार जे.पी. नड्डा व धूमल गुटों से तालुक रखते है  | परन्तु इस समय सबसे ऊपर व मजबूत टिकट की दावेदारी मदन शर्मा की मानी जा रही है क्यूंकि मदन शर्मा जे.पी. नड्डा के करीबी मने जाते है  |

इससे सुखराम चौधरी की रातो की नींद भी उड़ गयी है व केवल जागते हुए टिकट व विधायक बनने के सपने ले रहे है उनका ये सपना शायद उनकी पार्टी के भीतर मोजूद विभीषण ही पूरा होने से रोक सकते है | व चुनावो में यदि किसी दाव पेंच से टिकट ले भी आय तो पार्टी के भीतर मोजूद विभीषण उनकी किस्ती बीच नदी में डुबोने की पूरी तेयारी करके बैठे है  | वही गत दिनों संघ , भाजपा व  विश्व हिन्दू परिषद् आदि संस्थाओ से जुड़े युवाओ ने सेंकडो की संख्या में एक होटल में मीटिंग की थी जिसमे सुखराम का विरोध करने की बात हुई थी क्यूंकि उनका आरोप था सुखराम चौधरी ने यमुना आरती को लेकर उनके साथ बतमीजी की थी |

You may also likePosts

पार्टी में टिकट के अन्य दावेदारों में रोशन लाल शास्त्री ,नरेश खापडा ,बलजीत सिंह नागरा ,रामलाल शर्मा ,सुधीर गुप्ता , संजय कोशल , शिव सिंह ओसवाल  , मनीष तोमर , अजय मेहता , आदि भी है जो समय आने पर सुखराम चौधरी को निपटा देंगे व सुखराम चौधरी के चुनाव लड़ने पर अन्दर खाते सेटिंग से उनको हरवाने का पूरा जुगाड़ कर देंगे वही पार्टी से निकले गये हर्ष गोयल पहले ही सुखराम चौधरी के खिलाफ निर्द्लाये चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है | वही बहती बिरादरी रोशन लाल  शास्त्री  दवारा चुनाव लड़ने का ऐलान किया जा है व रविवार को इस पर एक मीटिंग भी रखी गयी है | इससे भी सुखराम को  अपनी बिरादरी का विरोध झेलना पद सकता है |

वही आँज-भौज के बुद्धिजिवी नेता जानते हैं कि जातवाद  के नाम पर चुनाव नही जीते जा सकते व पाँवटा साहिब में भाजपा जातवाद की राजनीत कर रही है । व लोग इस बार वहा की व आस पास की 13 पंचायतो की मीटिंग कर अपने बीच से से ही किसी व्यक्ति को खड़ा करना चाहते है जिसमे मनीष तोमर व अजय मेहता आदि भाजपा के पुराने नेताओ का नाम भी सामने आ रहा है | यदि ऐसा हुआ तो तो सुखराम चौधरी को दिन में तारे देखने पड़ेंगे क्यूंकि बचे हुए कुछ प्रतिशत वोट कांग्रेस के खाते में चले जायेंगे |

गत दिनों भी भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी सुखराम ने अपनी पार्टी के भीतर मोजूद विरोधियों पर खूब निशाना साधा था उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता फैलाने वाले किसी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे। गत दिनों अनुराग ठाकुर के प्रोग्राम में भी उन्होंने कहा था की दिल्ली से टिकट नहीं मिलते है | जो पार्टी के साथ मिलकर काम नहीं करेगा उन्हे नोटिस् भी दिया जाएगा व बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा ।

गत दिनों भी पूर्व सीपीएस व भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी सुखराम ने पांवटा साहिब के पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान बेबाकी से पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये थे । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि कोई टिकट की दावेदारी करना चाहता है तो वह पार्टी प्लेटफार्म पर करे । अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही की जाएगी । वही दबी जुबान से पार्टी के अन्य लोगो का कहना है कि किसी ने पार्टी को खरीद नहीं लिया है सब लोग जो सालो से पार्टी के जुड़े हुए है व किसी एक बिरादरी के लोगो को ही मण्डल में पद दिए जा रहे है व टिकट की दावेदरी भी क्या एक ही आदमी व एक बिरादरी ने ले लिया है  |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!