बीजेपी प्रत्याशियों की हिमाचल की सभी चारों लोकसभा सीटों पर भारी बढ़त और जीत की प्रबल संभावनाओं के बीच अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक बार फिर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष चारों लोकसभा सीटें जाती हुई दिखाई पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शाम तक जब रिजल्ट स्पष्ट होगा तो एक बार फिर देश तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी 250 से अधिक सीटों पर अपने बलबूते पर बढ़त बनाए हुए जबकि कांग्रेस की सौ सीटों पर भी नहीं है. एनडीए गठबंधन ने विपक्ष के मुकाबले भारी बढ़त बनाए हुए और यह आगे भी कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं हमीरपुर की जनता अभारी हूं, जिन्होंने पांचवी बार मुझे यहां से बढ़त दिलाई है
मंडी लोकसभा सीट पर ‘बॉलीवुड क्वीन’ कंगना रनौत और राजा विक्रमादित्य सिंह में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. शुरूआती रुझानों में पिछड़ने के बाद अब कंगना रनौत मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य से 70 हजार 178 वोट से आगे हैं. दूसरी तरफ शिमला में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप 85 हजार 465 वोट से आगे हैं.
हिमाचल की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और कांगड़ा से राजीव भारद्वाज की बढ़त 1 लाख को पार कर गई है. दोपहर 1 बजे जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 1 लाख 53 हजार 438 वोट से आगे हैं. दूसरी तरफ कांगड़ी से बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज 2 लाख 33 हजार 512 वोट से पूर्व केंद्रीय आनंद शर्मा से आगे चल रहे हैं.