VIDEO महिला नेत्री ने बीजेपी नेता के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, सीएम की जनसभा में की थी बदस्लुकी

4 मई को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में आयोजित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी नेता बलदेव भंडारी द्वारा महिला नेत्री दयाल प्यारी के साथ की गई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ चुका हैै। जिला परिषद सदस्य व बीजेपी महिला नेत्री दयाल प्यारी ने इस मामले में पच्छाद पुलिस थाना में बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस शिकायत की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। पुलिस को दी शिकायत में बीजेपी महिला नेत्री दयाल प्यारी ने कहा कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखती हैं।

https://youtu.be/97Zpyg0dZu4

You may also likePosts

साथ ही वह पिछले तीन बार जिला परिषद की सदस्य है। पूर्व में जिला परिषद की चेयरमैन भी रह चुकी है। शिकायत में बीजेपी नेत्री ने भाजपा नेता बलदेव भंडारी पर आरोप लगाया है कि वह पहले भी उन्हें कई बार अपमानित कर चुके हैं। यही नहीं 4 मई को मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान भी बलदेव भंडारी ने उन्हें भरे मंच से धक्का देकर अपमानित किया, जिसका वीडियो पूरी तरह से वायरल हो रहा है। इससे मेरी छवि दाव पर लग गई है। लिहाजा उन्हें मजबूरन कानून की शरण में आना पड़ रहा है।

महिला नेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त बीजेपी नेता पहले भी अनुसूचित जाति के लोगों को प्रताड़ित करते रहे हैं। बीजेपी नेत्री ने शिकायत के साथ संबंधित वीडियो क्लिप भी पुलिस को उपलब्ध करवाई है। बीजेपी महिला नेत्री ने शिकायत में यह भी कहा कि उन्हें उक्त बीजेपी नेता से खतरा भी है, क्योंकि वह मेरे या मेरे समर्थकों सहित परिवार को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। यदि ऐसा होता है कि उसके लिए उक्त नेता ही जिम्मेदार होंगे। महिला नेत्री ने इस संबंध में बीजेपी नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।

उधर फिलहाल पुलिस इस मामले में कानूनी राय लेने के साथ-साथ मामले की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। उधर पूछे जाने पर महिला नेत्री दयाल प्यारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने इस संबंध में पच्छाद पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही कहा कि इसकी शिकायत महिला आयोग से भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!