नाहन में भाजपा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

(जसवीर सिंह हंस )  भाजपा मंडल नाहन  द्वारा आज यहां भाजपा स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता नाहन भाजपा मण्डल के अध्यक्ष दीन दयाल वर्मा ने की । विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ0 राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा एक राजनैतिक दल के साथ एक राष्ट्रवादी आंदोलन भी हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा विश्व में एक सबसे बड़े  राजनीतिक दल के रूप में उभरा है जिसके देश में 8 करोड़ से अधिक सदस्य हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता चाहता है कि भारत माता का यह महान शब्द हर जगह गुंजायमान हो और भारत की समृद्ध संस्कृति और सभ्यता और फले-फूले ताकि राष्ट्र की अनूठी शान व गरिमा बनी रहे । उन्होने कहा कि जिस भारत को विश्व गुरू की संज्ञा दी जाती थी वही भारत आज पुनः प्रघानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है ।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि देश पहले है और पार्टी उसके बाद यही भाजपा की अवधारणा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भाजपा देश और दुनिया में एक बड़ा राजनीतिक दल बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व में एक बार फिर भारत की पहचान एक वृहद और बौद्धिक राष्ट्र के रूप स्थापित की है।

डॉ0 बिंदल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि श्री जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री बनने के उपरांत पहली बार 12 और 13 अप्रैल को सिरमौर जिला के प्रवास पर आ रहे हैं जिनका पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपना सहयोग दें ताकि नाहन निर्वाचन में विकास को और गति मिल सके ।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गुप्ता  ने कहा कि पूर्व सरकार ने विकास के मामले में सिरमौर के साथ भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डा. बिंदल ने विपक्ष में रहकर भी नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति प्रदान की और करोड़ों रुपये के पुलों की डीपीआर तैयार करवाई। उन्होंने कहा कि डा. बिंदल नाहन क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने की ओर अग्रसर हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष दीन दयाल वर्मा ने कहा कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुइ थी और श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भाजपा के पहले अध्यक्ष बने थे। उन्होंने कहा कि भाजपा कायकर्ताओं की मेहनत के कारण ही आज हिमाचल सहित देश के कई भागों में भाजपा सरकार का गठन हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नई उर्जा के साथ कार्य करने का आहवान किया।

उन्होंने कहा कि नाहन निर्वाचन के जिन  बूथों  पर 75 प्रतिशत से अधिक मत भाजपा को पड़े हैं उन बूथों के पदाधिकारियों को पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर धारटीधार के अनेक व्यक्तियों द्वारा भाजपा का दामन थामा । भाजपा मण्डलाध्यक्ष द्वारा भाजपा परिवार में आने के लिए धारटीधार क्षेत्र के लोगों का स्वागत किया ।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य प्रतिभा कौशिक, ओम प्रकाश सैनी, देवेन्द्र अग्रवाल, नगर परिषद अध्यक्ष अनिता शर्मा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप विज, जिला मिडिया प्रभारी राकेश गर्ग,  भाजपा नेता नितिन चौहान सहित  अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!