खुशियों भरी दीपावली ऑफर हिमाचल के प्रतिष्ठित संसथान भूषण ज्वेलर द्वारा लगभग पिछले 5 महीने से चला गया था। इस ऑफर के तहत कोई भी ग्राहक अगर मात्र 10000 की भी शॉपिंग करे तो वे इस ऑफर को पाने का हक़दार था। बीते 29 दिसंबर को इस ऑफर के तहत फाइनल मेगा बम्पर का आयोजन सोलन के मॉल रोड पर किया गया। सबसे बड़ी बात ये रही की तीनो टाटा टियागो गाड़ियों पर महिलाओं ने बाज़ी मार ली। पहले प्राइज टाटा टियागो की विजेता मधु भारद्वाज अफसर कॉलोनी सोलनसे रहीं। दूसरी टाटा टियागो को घर ले जाने वाली महिला हेमलता ग्राम पजा सोलन से रहीं। तीसरी महिला बॉबी शर्मा सोलन से बाज़ी मार गयी जिन्होंने इस गाड़ी को जीता। हौंडा एक्टिवा जीतने वाली पहली विजेता परवाणु की ईशा जस्वाल रहीं। दुसरे नंबर पर हौंडा एक्टिवा जीतने वाले चौपाल के पुनीत दीवान, तीसरी विजेता कंडाघाट की रोमी ठाकुर रहीं। चौथे नंबर पर सोलन के माधव एक्टिवा को घर ले जाने में सफल हुए। और आखिरी हौंडा एक्टिवा सोलन की शांता चंदेल के घर गयी।
इस आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में डी सी सोलन मनमोहन शर्मा मौजूद रहे। ए डी सी अजय यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। डा० पूनम बंसल एस डी एम् सोलन भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए भूषण जेव्ल्लेर्स के ब्रांड अम्बेस्डर नाटी किंग कुलदीप शर्मा भी कार्यक्रम में पहुंचे। कुलदीप शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज़ में अपने गानों को गाकर ऐसा प्रदर्शन किया कि वहां पर मौजूद लोगों को नाटी डालने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में संयोजक भूषण जेवेल्लेर्स के एम डी विनय गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई दी और अगले वर्ष भी त्योहारी सीजन में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का वादा किया।