आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा वन विभाग के साथ मिल कर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम पुरुवाला पंचायत में ‘बांस वाली वैली’ मे किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे माननीय विधायक श्री सुखराम चौधरी जी, वन मंडल अधिकारी कुणाल अन्ग्रिश जी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे!, मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, एवं देवराज चौहान जिला के युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता इस कार्यकम उपस्थित रहे।
युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने बताया कीं इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा की पूरी टीम द्वारा लगभग 150 फलदार एवं औषधीय पौधे लगाए गए हैं,इस वैली में लगभग 5000 पौधें रोपित किये जाएँगे।युवा मोर्चा द्वारा इस वैली का संरक्षण किया जायेगा,इसकी तारबाड भी की जायेंगी।पौधारोपण का कार्यक्रम अग्रिम 1 हफ्ते तक युवा मोर्चा द्वारा रोजाना किया जायेगा कल यह पौधारोपण अजौली पंचायत में व 25 जुलाई को सालवाला में किया जाएगा।इसके लिए युवा मोर्चा द्वारा प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।अजोली में अविनाश झाबा व सालवाला में अंकुश ठाकुर व्यवस्था देखेंगे।
युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा हर बूथ पर 10-10 पौधे लगाए जाएँगे। पौधारोपण कार्यक्रम में ज़िला से मंडल प्रभारी कपिल वर्मा,महामंत्री सुनील चौधरी,संदीप तोमर,सुनील चौधरी,नरेश चौधरी,सुशील तोमर,सुभाष तोमर,संदीप राजपूत,उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर,साहिल धवन,राजीव शर्मा,अंकुश आगर्वाल,अविनाश झाबा,सुलतान मलिक,स्पर्श गुप्ता सहित अन्य युवा मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें।