यूथ कांग्रेस शिलाई ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की है, जिस पर बवाल मच गया है। युवा भाजपा नेता राहुल सरीन ने इसकी तीखे शब्दों में आलोचना की है। दरअसल यूथ कांग्रेस शिलाई ने फेसबुक पर टिप्पणी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी की है, जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हनीप्रीत बताया है। इस बात को लेकर शिलाई विधानसभा क्षेत्र में न केवल चर्चा का माहौल गर्म है, बल्कि सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की काफी आलोचना हो रही है।
दरअसल शिलाई के विधायक बलदेव तोमर दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय समिति बैठक में हिस्सा लेने गए थे। इसी दौरान शिलाई के विधायक बलदेव तोमर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ एक फोटो लेकर फेसबुक पर अपलोड की। इसके बाद यूथ कांग्रेस शिलाई ने यह पोस्ट फेसबुक पर डालकर अपडेट किया कि शिलाई बीजेपी टिकट हाथ से जाने के बाद मोदी जी की हनीप्रीत से मिलते बलदेव तोमर। साथ ही लिखा की मोदी जी ने कहां तुम हनी की सेवा करों, फल अपने आप मिल जाएगा।
इसके बाद से सोशल मीडिया पर कांग्रेस की काफी आलोचना की जा रही है। युवा भाजपा नेता राहुल सरीन इसकी कडे़ शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस की महिलाओं के प्रति क्या सोच है, यह दर्शाता है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के ऐसे ही सोंच है इसी कारण कांग्रेस की महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी । कांग्रेस अपनी हार को देखकर बौखला गई है इसलिए अनाप शनाप पोस्ट डालते रहते है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाए कांग्रेस के इस घटिया सोंच को जबाब देगी ।